検索 दिल्ली_चली_मोदी_के_साथ
任意の検索 X

नई दिल्ली में ओडिशा पर्व पर आज यहां की समृद्ध विरासत और अद्भुत संस्कृति का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला।

झुग्गियों की गंदगी से दूर स्वच्छ, स्वस्थ और स्वाभिमान पूर्ण भविष्य के स्वप्न को पूरा करती मोदी सरकार। मोदी सरकार अपने हर वादे को पूरा करने के लिए जानी जाती है। दिल्ली में कई सालों से झुग्गियों में गंदगी के बीच जीवन बसर करने वाले बहनों-भाइयों के खुद के मकान का सपना साकार करते हुए आज मोदी जी ने 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियाँ झुग्गी वासियों को सौंपी। इससे पहले 2022 में 3,024 EWS फ्लैट मोदी जी ने झुग्गी वासियों को समर्पित किए। ‘जहाँ झुग्गी, वहीं मकान’ अभियान के द्वारा मोदी सरकार सभी झुग्गी वासियों को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। #दिल्ली_चली_मोदी_के_साथ#

もっと見る
© 2025 T66Y VIDEO

download

download_desc